Eng vs Pak: इंग्लैंड ने तोड़ा टीम इंडिया का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, बनी ये कारनामा करने वाली पहली टीम

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर रन बटोरे और भारतीय क्रिकेट टीम का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: May 20, 2019 1:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज पर 4-0 के कब्जा कर लिया।इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ जमकर रन बटोरे और भारत का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स में खेले गए पांचवें वनडे में पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 4-0 के कब्जा कर लिया, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर रन बटोरे और भारतीय क्रिकेट टीम का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए इंग्लैंड ने चार मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1424 रन बनाए और एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पास था, जो उसने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 1275 रन बनाकर बनाया था।

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ चार मैचों बल्लेबाजी की और भारत से 149 रन ज्यादा बनाकर बड़े अंतर से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी।

सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन

टीमखिलाफमैचसाल
इंग्लैंडपाकिस्तान14242019
भारतश्रीलंका12752009
न्यूजीलैंडआयरलैं/बांग्लादेश11612017
इंग्लैंडवेस्टइंडीज11582019
वेस्टइंडीजइंग्लैंड11532019

इंग्लैंड ने यह खास रिकॉर्ड भी बनाया

इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के लगातार चार वनडे मैचों की चार पारियों में 340 के स्कोर का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इससे पहले कोई भी टीम यह कारनामा नहीं कर पाई थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में 373/3, 359/4, 341/7 और 351/9 का स्कोर बनाया।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या