लखनऊ का एकाना स्टेडियम बना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया घरेलू मैदान

Ekana Stadium: सीओए ने अफगानिस्तान को लखनऊ स्थित एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम को अपना घरेलू इंटरनेशनल मैच खेलने की इजाजत दे दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 9, 2019 16:19 IST2019-08-09T16:19:14+5:302019-08-09T16:19:14+5:30

Ekana Stadium in Lucknow approved as Afghanistan home venue in India | लखनऊ का एकाना स्टेडियम बना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया घरेलू मैदान

अफगानिस्तान को मिली लखनऊ के एकाना स्टेडियम में घरेलू इंटरनेशनल मैच खेलने की इजाजत

लखनऊ का एकाना क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया घरेलू मैदान होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की सहमति मिलने के बाद अब अफगानिस्तान अपने सभी घरेलू इंटरनेशनल मैच एकाना स्टेडियम में खेलेगी। 

CricketNext की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ असदुल्लाह खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमें बीसीसीआई से अपने अनुरोध की औपचारिक मंजूरी मिल गई है।' 

उन्होंने कहा, 'देहरादून के पास पर्याप्त फाइव-स्टार निवास सुविधा नहीं थी, जो इंटरनेशनल मैचों के आयोजन में बाधा साबित हो रहा था। अब हमें इस संबंध में लखनऊ में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।'

अफगानिस्तान ने इससे पहले अपने सभी टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की मेजबानी देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में या उससे पहले बीसीसीआई और यूपीसीए की मंजूरी से ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में की थी।

सीओए ने साथ ही अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों की अदला-बदली की भी मंजूरी दे दी है। अब दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर तक पुणें में और 19-23 अक्टूबर तक रांची में खेला जाएगा।

अभी अफगानिस्तान टीम अपने देश में सुरक्षा चिंताओं और अपर्याप्त सुविधाओं की वजह से मैच नहीं खेलती है। 

एकाना स्पोर्ट्स सिटी के स्वामित्व वाले लखनऊ स्थित एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम ने पिछले साल नवंबर में भारत-वेस्टइंडीड के बीच खेले गए टी20 मैच से अपने पहले इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया था, जिसमें भारत ने आसान जीत दर्ज की थी।

इस साल मार्च में अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए टेस्ट मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देते हुए अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी।

Open in app