पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया बॉस, नजम सेठी की जगह लेगा ये शख्स

इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नजम सेठी की विदाई तय मानी जा रही थी।

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2018 06:37 PM2018-09-04T18:37:45+5:302018-09-04T18:37:45+5:30

ehsan mani elected unopposed as new pcb chairman | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया बॉस, नजम सेठी की जगह लेगा ये शख्स

एहसान मनी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 4 सितंबर: एहसान मनी को मंगलवार को निर्विरोध तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया चेयरमैन चुन लिया गया। एहसान पीसीबी अब नजम सेठी की जगह लेंगे। एहसन इससे पहले 2003 से 2006 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के प्रसिडेंट भी रह चुके हैं। एहसान अगले तीन साल तक पीसीबी के चेयरमैन रहेंगे। पीसीबी के चेयरमैन चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले एहसान एकमात्र शख्स थे।


इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नजम सेठी की विदाई तय मानी जा रही थी। सेठी ने पिछले ही महीने अपना इस्तीफा सौंपा था। सेठी और इमरान के संबंध पहले से बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ जुलाई में पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी। इसके बाद पिछले महीने इमरान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

बहरहाल, पीसीबी के नये चेयरमैन के लिए लाहौर में मंगलवार को अंतरिम चेयरमैन अफजल हैदर की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई और इसके बाद एहसान को चेयरमैन चुना गया।

Open in app