दलीप ट्रॉफी: नदीम-रसूल ने की शानदार गेंदबाजी, इंडिया रेड ने फाइनल में बनाई जगह

शाहबाज नदीम और परवेज रसूल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद भी इंडिया रेड दलीप ट्रॉफी सीरीज के दूसरे चार दिवसीय मैच में इंडिया ब्लू पर जीत नहीं दर्ज कर सकी।

By भाषा | Published: August 27, 2018 01:42 PM2018-08-27T13:42:36+5:302018-08-27T13:42:36+5:30

Duleep Trophy: Nadeem takes five as India Red make final | दलीप ट्रॉफी: नदीम-रसूल ने की शानदार गेंदबाजी, इंडिया रेड ने फाइनल में बनाई जगह

दलीप ट्रॉफी: नदीम-रसूल ने की शानदार गेंदबाजी, इंडिया रेड ने फाइनल में बनाई जगह

googleNewsNext

डिंडिगुल, 27 अगस्त। शाहबाज नदीम और परवेज रसूल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद भी इंडिया रेड दलीप ट्रॉफी सीरीज के दूसरे चार दिवसीय मैच में इंडिया ब्लू पर जीत नहीं दर्ज कर सकी और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

चौथी पारी में इंडिया ब्लू को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन नदीम के पांच विकेट और रसूल के तीन विकेट के कारण इंडिया रेड 47 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। इंडिया रेड ने आठवां विकेट 38.1 ओवर में लिया था, लेकिन धवल कुलकर्णी और बंडारू अयप्पा अगले नौ ओवर में विकेट बचाने में सफल रहे।

पहली पारी के बढ़त के आधार पर इंडिया रेड को इस मैच से तीन अंक मिले और कुल छह अंकों के साथ टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 156 रन से की दूसरी पारी मे उसकी टीम 84.3 ओवर में 255 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 88 रन बनाने वाले सिद्देश लाड दूसरी पारी में भी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 68 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। इंडिया ब्लू के अक्षय वखारे और सौरव कुमार ने चार-चार विकेट लिए।

Open in app