SA vs SL, 1st T20: डेविड मिलर-इमरान ताहिर चमके, दक्षिण अफ्रीका की 'सुपर ओवर' में श्रीलंका पर रोमांचक जीत

SA vs SL, 1st T20: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक टी20 मैच में सुपर ओवर तक खिचें मुकाबले में 9 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 20, 2019 10:29 AM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक टी20 मैच में श्रीलंका को 9 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच टाई होने के बाद मुकाबला सुपर ओवर तक खिंचा, जिसमें डेविड मिलर और इमरान ताहिर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कमिंडु मेंडिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। इसके जवाब में डेविड मिलर की 23 गेंदों में 41 रन और रासी वॉन डर डुसेन (34) की चौथे विकेट के लिए की गई 66 रन की साझेदारी की मदद से एक समय अच्छी लय में दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ।सुपर ओवर में डेविड मिलर और इमरान ताहिर के कमाल से जीता दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने डेथ ओवर विशेषज्ञ माने जाने वाले श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा द्वारा फेंके गए सुपर ओवर में 14 रन बटोरे, जिसमें से 13 रन तो अकेले डेविड मिलर ने ही एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए बना दिए। 

जीत के लिए मिले 15 रन के जवाब में इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 5 ही रन बनान दिए और दक्षिण अफ्रीका ने सुवर ओवर में ये मैच 9 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

पहले विकेटकीपिंग करते हुए एक कैच और एक स्टम्पिंग करने, फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 गेंदों में 41 रन बनाने और फिर सुपर ओवर में 5 गेंदों में 13 रन बनाने वाले डेविड मिलर को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

टॅग्स :साउथ अफ़्रीकाश्री लंकाटी20इमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या