डेरेन ब्रावो की दो साल बाद विंडीज की वनडे टीम में वापसी, 2016 में खेला था आखिरी मैच

मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को दो साल बाद वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है।

By भाषा | Published: December 6, 2018 09:09 AM2018-12-06T09:09:20+5:302018-12-06T09:09:20+5:30

Darren Bravo returns in Windies ODI squad against Bangladesh | डेरेन ब्रावो की दो साल बाद विंडीज की वनडे टीम में वापसी, 2016 में खेला था आखिरी मैच

डेरेन ब्रावो की दो साल बाद विंडीज की वनडे टीम में वापसी, 2016 में खेला था आखिरी मैच

googleNewsNext

ढाका, छह दिसंबर। मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को दो साल बाद वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है। कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रावो ने अपने 96 एकदिवसीय मैचों में से आखिरी मैच अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे जिसके बाद उनकी अब वनडे टीम में भी वापसी हुई है। 

टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और रोस्टन चेज को भी रविवार से ढाका में होने वाली श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है। 

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : रोवमन पॉवेल (कप्तान), मार्लन सैमुअल्स, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, चंद्रपॉल हेमराज, शिमोन हेटमायर, डेरेन ब्रावो, शाई होप, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, कीरेन पॉवेल, फैबियन एलन, केमार रोच, सुनील एम्ब्रिस, ओशैन थॉमस।

Open in app