दानिश कनेरिया ने दी शोएब अख्तर के दावे पर प्रतिक्रिया, कहा, 'मेरे हिंदू होने की वजह से कई पाकिस्तानी खिलाड़ी बात तक नहीं करते थे'

Danish Kaneria: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि उनके हिंदू होने की वजह से कई साथी खिलाड़ी उनसे बात तक नहीं करते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2019 08:24 AM2019-12-27T08:24:02+5:302019-12-27T11:45:40+5:30

Danish Kaneria responds on Shoaib Akhtar claims about mistreatment faced by spinner in Pakistan cricket team for being a Hindu | दानिश कनेरिया ने दी शोएब अख्तर के दावे पर प्रतिक्रिया, कहा, 'मेरे हिंदू होने की वजह से कई पाकिस्तानी खिलाड़ी बात तक नहीं करते थे'

दानिक कनेरिया ने कहा कि हिंदू होने की वजह से कई साथी खिलाड़ी बात तक नहीं करते थे

googleNewsNext
Highlightsदानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट लिए हैंकनेरिया ने कहा है कि हिंदू होने की वजह से उनसे कई साथी खिलाड़ी बात नहीं करते थे

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हिंदू होने की वजह से कनेरिया को पाकिस्तानी टीम में भेदभाव का सामना करना पड़ा था। 

दानिश कनेरिया ने इस मामले को उठाने के लिए दिखाई गई हिम्मत के लिए शोएब अख्तर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा है वह सच है। 

कनेरिया ने कहा, 'करूंगा खराब व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा'

दानिश कनेरिया ने गुरुवार को एएनआई से कहा, 'उन्होंने सच कहा। मैं उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करूंगा जो मेरे साथ इसलिए बात करना नहीं पसंद करते थे क्योंकि मैं हिंदू हूं। मेरे अंदर (पहले) इसके बारे में बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा।'

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चैट शो के दौरान खुलाया किया था कि हिंदू होने की वजह से कनेरिया के साथ उनके पाकिस्तानी साथी खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार किया था। 

पाकिस्तान के लिए चौथे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दानिश कनेरिया, पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले अनिल दलपत के बाद दूसरे हिंदू हैं।

पाकिस्तान के लिए 261 टेस्ट विकेट और 15 वनडे विकेट लेने वाले दानिश ने कहा कि उनके पास इसे लेकर बोलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन अख्तर के बयान के बाद वह जल्द ही उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करेंगे, जिन्हें उनके करियर के दौरान दौरान उनसे समस्या थी।

कनेरिया ने कहा, 'जिन खिलाड़ियों को मेरे हिंदू होने की वजह से मुझसे बात करना नहीं पसंद था, मैं जल्द ही उनके नामों का खुलासा करूंगा। मेरे अंदर इसे बोलने का साहस नहीं है, लेकिन शोएब अख्तर का बयान सुनने के बाद मेरे अंदर इसे लेकर हिम्मत आ गई है।'

कनेरिया ने कहा कि यूनुस खान, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने उनके धर्म के बावजूद उनसे अच्छा व्यवहार किया था। 

Open in app