पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कराची में मनाई महाशिवरात्रि, शेयर किया महादेव मंदिर के दर्शन का वीडियो

Danish Kaneria: पाकिस्तान के सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर दानिश कनेरिया ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कराची स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2020 9:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देदानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैंकनेरिया पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर हैं

पाकिस्तान के सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को कराची में महाशिवरात्रि मनाई। पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने शिवरात्रि के अवसर पर कराची स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए।

कनेरिया ने कराची में महादेव मंदिर के दर्शन का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 

दानिश कनेरिया ने कराची में मनाई शिवरात्रि, शेयर किया वीडियो

कनेरिया ने शिवरात्रि के दिन महादेव मंदिर के दर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कराची स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। भगवान आप सभी को खुशियों का आशीर्वाद दें। हर-हर महादेव।'

दानिश कनेरिया हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके साथ हुए धार्मिक भेदभावों के आरोपों के बाद चर्चा में आए थे। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में दावा किया था कि कनेरिया को हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी टीम में खेलने के दौरान भेदभाव का सामना करना पड़ा था। बाद में कनेरिया ने भी अख्तर के दावों को सच बताया था। 

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले अनिल दलपत के बाद केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट (261) लेने वाले स्पिनर दानिश कनेरिया 2012 से स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं।  

टॅग्स :दानिश कनेरियापाकिस्तान क्रिकेट टीममहाशिवरात्रि

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या