डेल स्टेन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दिखाएंगे दम, वनडे-टी20 के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Dale Steyn: डेल स्टेन को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में मिली जगह

By भाषा | Published: October 18, 2018 3:55 PM

Open in App

जोहांसबर्ग, 18 अक्टूबर: तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है।

35 वर्षीय स्टेन को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है जिसमें युवा स्टार कगीसो रबादा और लुंगी एनगिडी के अलावा वापसी कर रहे गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस भी शामिल हैं। 

दक्षिण अफ्रीका इस दौरे में तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर को कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश टीम के खिलाफ मैच से होगी। 

स्टेन चोटों के कारण दो साल तक टीम से बाहर रहे थे, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया सीरीज से वनडे क्रिकेट में वापसी की। 

टीम इस प्रकार है: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), फरहान बेहरडीन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रेजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडेन मार्कराम, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, लुंगी एनगिडी, आंदिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी और डेल स्टेन। 

टॅग्स :डेल स्टेनसाउथ अफ़्रीकाऑस्ट्रेलियाकगिसो रबादा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या