CSK vs GT: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का जीत अभियान जारी, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से रौंदा

CSK vs GT, IPL 2024: इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: March 26, 2024 11:28 PM2024-03-26T23:28:26+5:302024-03-26T23:40:43+5:30

CSK vs GT, IPL 2024: Chennai Super Kings' winning campaign continues in IPL, defeated Gujarat Titans by 63 runs in the second match | CSK vs GT: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का जीत अभियान जारी, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से रौंदा

CSK vs GT: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का जीत अभियान जारी, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से रौंदा

googleNewsNext
Highlightsसीएसके ने चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज कीपहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य रखाजिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी

CSK vs GT, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 37 रन बनाए। जिसमें 3 चौके शामिल रहे। उनके बाद ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा अन्य कोई जीटी का बल्लेबाज सीएसके की अटैकिंग के सामने टिक नहीं सका। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, मुश्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। तुषार देशपांडे ने 5.20 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में केवल 21 रन दिए। विकेट लेने वाले गेंदबाजो में पथिराना और डेरिल मिचेल भी शामिल रहे। दोनों को एक-एक सफलता अर्जित हुई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दूबे (51 रन) के अर्धशतक से आईपीएल टी20 मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सीएसके के लिए कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने 46-46 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत करायी।

गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने दो विकेट झटके जबकि साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक एक विकेट मिला। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की यह दूसरी जीत है। चेन्नई ने अपने पहले और इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी थी। 

Open in app