डेविड वॉर्नर ने किया महानायक अमिताभ बच्चन को कॉपी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 23, 2020 12:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देडेविड वॉर्नर ने शेयर किया वीडियो।विस्फोटक बल्लेबाज ने किया अमिताभ बच्चन को कॉपी।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कभी वॉर्नर टिक-टॉक पर अपने परिवार के साथ डांस का वीडियो शेयर करते हैं, तो कभी ऐप की मदद से फनी क्लिप बनाकर उसे फैंस के बीच साझा करते हैं। इस बीच कई बार वॉर्नर का ऑडियंस टारगेट भारत ही रहता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इस बार इस सलामी बल्लेबाज ने इपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ऐप की मदद से अमिताभ बच्चन के स्थान पर अपना चेहरा लगाया है। ये फिल्म 'बदला' का एक सीन है। 

भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर की तैयारी पूरी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी देखने के लिए सभी फैंस काफी उत्साह में हैं। वॉर्नर भी टीम इंडिया के खिलाफ अपनी कमर कस चुके हैं।

डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर एक नजर

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 335 रहा है। वहीं 126 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर 95.43 के स्ट्राइक से 5303 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 18 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 18 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 81 टी20 इंटरनेशनल में 2265 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 142 मैचों में 4 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 5254 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरभारत Vs ऑस्ट्रेलियाअमिताभ बच्चनबदला मूवी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या