सेमीफाइनल से पहले लियाम प्लंकेट ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा- इंग्लैंड अब दूसरी तरह की टीम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने विश्व कप सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम में अब अलग तरह के खिलाड़ी है।

By भाषा | Published: July 10, 2019 12:00 AM

Open in App

बर्मिंघम, नौ जुलाई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने विश्व कप सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम में अब अलग तरह के खिलाड़ी है। एशेज के प्रतिद्वंद्वी टीमें जब यहां गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो इंग्लैड की नजरें पहली बार खिताब जीतने के लिए फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब के एक कदम और करीब जाना चाहेगा।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है और दोनों टीम के बीच विश्व कप में खेले गये पिछले चारों मैच में इंग्लैड को हार का सामना करना पड़ा है। प्लंकेट ने कहा कि अब समय बदल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पहले ऐसा किया है लेकिन इंग्लैंड के मौजूदा खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं।’’

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक प्लंकेट ने कहा, ‘‘पिछली टीमों की तुलना में यह टीम बिल्कुल अलग है। हमने पिछले चार साल में अच्छा प्रदर्शन किया है, हम रैंकिंग में शीर्ष पर है । हम विश्व की किसी भी टीम को भी हरा सकते है।’’

प्लंकेट ने 2005 में पदार्पण किया था और उन्होंने 12 साल पहले वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया था जिन्होंने एकदिवसीय में इंग्लैंड की सफल टीम को बनते हुए देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में पहले भी शानदार खिलाड़ी रहे है लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि विश्व कप जीतेंगे। मैं ऐसी टीमों में खेला हूं जहां हम से कोई उम्मीद नहीं की जाती थी। लेकिन इस टीम से लोग मैच और श्रृंख्ला जीतने की उम्मीद करते है।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या