कोरोना संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में उथल-पुथल, केविन रॉबटर्स ने दिया सीईओ पद से इस्तीफा

केविन रोबर्ट्स ने जेम्स सदरलैंड के बाद सीए के सीईओ का पद संभाला था। इससे पहले वे सीए में ही मुख्य संचालन अधिकारी थे...

By भाषा | Published: June 16, 2020 11:29 AM2020-06-16T11:29:28+5:302020-06-16T11:29:28+5:30

Cricket Australia chief Kevin Roberts resigns amid leadership criticism | कोरोना संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में उथल-पुथल, केविन रॉबटर्स ने दिया सीईओ पद से इस्तीफा

कोरोना के चलते केविन ने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था।

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा।निक हॉकले अंतरिम मुख्य कार्यकारी नियुक्त।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबटर्स ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने लाइव स्ट्रीम के जरिये बताया कि पिछले कुछ महीने से परेशानी का सबब बने इस व्यवधान के बाद बोर्ड को आगे बढने के लिये ताजा नेतृत्व की जरूरत है। 

सीए ने एक बयान में कहा ,‘‘सीए बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली तुरंत प्रभाव से अंतरिम मुख्य कार्यकारी होंगे।’’ 

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बाकी राष्ट्रीय खेलों की तरह क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही के महीनों में कोरोना महामारी ने अनिश्चितता पैदा कर दी है।पूरा क्रिकेट जगत इससे प्रभावित है और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।’’

Open in app