क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषित किया भारत के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम, जानिए टीम इंडिया कब खेलेगी 4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 मैच

India tour of Australia: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय टीम के चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के कार्यक्रम का किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2020 4:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अक्टूबर में तीन टी20 मैचों से होगीइसके बाद दिसंबर-जनवरी में भारतीय टीम चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अटकलों का दौर खत्म करते हुए गुरूवार को पुष्टि की कि भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये इस साल अक्टूबर में उसके देश का दौरा करेगी।

सीए ने अपना गर्मियों का कार्यक्रम घोषित किया जो नौ अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे के साथ शुरू होगा।

अक्टूबर में शुरू होगा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत टी20 श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन से होगी जिसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को मैच खेले जाएंगे।

विराट कोहली की टीम फिर चार टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिये वहां जायेगी जिसकी शुरुआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी।  इसके बाद दूसरा टेस्ट ऐडिलेड में डे-नाइट होगा, जबकि मेलबर्न और सिडनी में सीरीज के क्रमश: तीसरे और चौथे टेस्ट खेले जाएंगे।  इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जनवरी में खेली जायेगी।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने बयान में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारे नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियां आज जारी किये गये अंतिम कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव दिखा सकती है लेकिन हम इस गर्मियों के सत्र में जहां तक संभव हो, उतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हासिल करने के लिये सबकुछ करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरी होगा तो हम कार्यक्रम में बदलाव की सूचना देंगे। ’’ 

टीम इंडिया ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में चार टे्सट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी, जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 71 सालों में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने तब से बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल कोलकाता में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारत के खिलाफ 12 टेस्ट सीरीज जीती हैं जबकि टीम इंडिया ने 9 सीरीज जीती हैं। खास बात ये है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1979-80 में जीती थी। इसके बाद से भारत ने 9 सीरीज जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 सीरीज ही जीती हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020-21 का पूरा कार्यक्रम

टी 20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20: 11 अक्टूबर, गाबा, ब्रिस्बेन दूसरा टी20: 14 अक्टूबर, कैनबरा तीसरा टी20: 17 अक्टूबर, एडिलेड 

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 3-7 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेनदूसरा टेस्ट: 11 दिसंबर - 15, एडिलेड तीसरा टेस्ट: 26 दिसंबर - 30, मेलबर्नचौथा टेस्ट: 3 जनवरी - 7 जनवरी, सिडनी 

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे: 12 जनवरी, पर्थ दूसरा वनडे: 15 जनवरी, मेलबर्नतीसरा वनडे: 17 जनवरी, सिडनी

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या