क्रिस गेल ने दिए वनडे से 'रिटायरमेंट' वापस लेने के संकेत, तूफानी शतक जड़ने के बाद दिया ये बयान

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 162 रन की जोरदार पारी खेलने के बाद कहा है कि क्या वह अनरिटायर हो सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 01, 2019 1:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देगेल ने दिए वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने का संकेत गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 97 गेंदों में ठोके थे 162 रनइस जोरदार शतक के बाद गेल ने पूछा, 'क्या मैं अनरिटायर हो सकता हूं?'

क्रिस गेल ने 17 फरवरी को ऐलान किया था कि वह वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। लेकिन अब बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज वनडे में 97 गेंदों में 14 छक्कों से सजी 162 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद गेल ने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने का मन बनाया है। 

अपनी इस पारी के बाद गेल ने ICC से कहा, 'मैं बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होता है। लेकिन आखिरकार शरीर 50 ओवर के क्रिकेट का आदी हो जाता है।'

विंडीज क्रिकेट टीम में वापसी के बाद से गेल जबर्दस्त फॉर्म में हैं और 4 वनडे मैचों में 120.06 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बना चुके हैं। 

गेल ने कहा, 'मुझे शरीर पर काम करना होगा और तब शायद क्रिस गेल को थोड़ा ज्यादा देख पाएं। चीजें तेजी से बदलती हैं। उम्मीद है कि शरीर अगले कुछ महीनों में बदले और तब हम देख सकते हैं कि क्या होता है। शरीर के साथ क्या मामला है? मैं करीब 40 साल का हूं। लेकिन क्या मैं अनरिटायर हो सकता हूं? हमें इसे देखेंगे और इस पर धीरे आगे बढ़ेंगे।'

गेल ने चौथे वनडे में 97 गेंदों में ठोके थे 162 रन 

क्रिस गेल इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज वनडे में अपने 25वें शतक की मदद से इस फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए थे। इस मैच में 14 छक्के जड़ते हुए गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

हालांकि गेल की इस धमाकेदार पारी के बावजूद उनकी टीम को 409 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 रन से करीबी शिकस्त मिली थी, विंडीज टीम इस मैच में 389 रन पर सिमट गई थी। 

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस वनडे मैच में रिकॉर्ड 46 छक्के लगे थे और कुल 807 रन बने थे। इंग्लैंड ने इस मैच में 50 ओवर में जोस बटलर (150) और इयोन मोर्गन (103) के शतकों की मदद से 6 विकेट पर 418 रन बनाए, जिसके जवाब में विंडीज टीम क्रिस गेल (162) के तूफानी शतक के बावजूद 50 ओवर में 389 रन पर सिमट गई और 29 रन से हार गई। 

गेल ने इस मैच के बारे में कहा, 'ये एक सबसे रोचक मैचों में से एक था, जिसमें मैं खेला हूं। ये क्रिकेट का एक शानदार मैच था। 10 हजार रन की उपलब्धि तक पहुंचना बेहतरीन अहसास है। मैंने इसे टी20 क्रिकेट में भी किया है। मेरे हिसाब से ये शानदार उपलब्धि है। वेस्टइंडीज के लिए इसे करना और इसे और भी शानदार बनाता है।' 

टॅग्स :क्रिस गेलवनडेवेस्टइंडीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या