Coronavirus: खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग, यहां देखें PICS

सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिये पहुंचे।

By भाषा | Updated: March 22, 2020 14:54 IST2020-03-22T14:54:50+5:302020-03-22T14:54:50+5:30

Coronavirus: Thousands flock to see Olympic flame in Japan despite COVID-19 fears | Coronavirus: खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग, यहां देखें PICS

Coronavirus: खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग, यहां देखें PICS

कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत के बावजूद उत्तर पूर्वी जापान में ओलंपिक मशाल को देखने के लिये हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंची थी और उसका सादे समारोह में स्वागत किया था।

टोक्यो ओलंपिक 2020 पर वैसे विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण खतरा मंडरा रहा है और इन्हें स्थगित करने की मांग उठ रही है।

सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिए पहुंचे। स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ लोग 500 मीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे।

इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखे थे और उन्होंने अग्निकुंड के साथ अपनी तस्वीरें भी उतारी।

एक 70 वर्षीय महिला ने स्थानीय प्रसारक एनएचके से कहा, ‘‘मैं ओलंपिक मशाल देखने के लिये तीन घंटे तक कतार में खड़ी रही।’’

Open in app