अश्विन ने आईपीएल की तस्वीर शेयर कर बताया कोरोना से बचने का तरीका, फैंस के नाम शेयर किया ये खास संदेश

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया कोरोना से बचने का तरीका

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 25, 2020 17:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देअश्विन ने किया फैंस से कोरोना से बचने के लिए घर में रहने का अनुरोधकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल के दिनों में सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहे हैं। जब देश के स्टार क्रिकेटर्स कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, तो अश्विन ने एक फैन द्वारा भेजी आईपीएल की एक तस्वीर से मजेदार अंदाज में फैंस को घर में रहने का संदेश दिया। 

अश्विन ने पिछले आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को क्रीज से बाहर रहने पर मांकडिंग से रन आउट किया था। इस रन आउट को लेकर काफी बहस हुई थी और फैंस की राय इसे लेकर बंट गई थी।

अश्विन ने कहा, 'घर में रहें, सुरक्षित रहें'

अश्विन ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को कोरोना से बचने के लिए क्रीज के अंदर ही रहने का संदेश दिया। अश्विन ने ट्वीट किया, हाहाहा, 'किसी ने मुझे इसे भेजा और बताया कि इस रन आउट को ठीक एक साल हो गए हैं। अब जब देश लॉकडाउन हो गया, तो मेरे नागरिकों को एक अच्छा रिमाइंडर है। घूमिए मत, अंदर रहिए, सुरक्षित रहिए।'

अश्विन को अब किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया है और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया है। अश्विन अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। 

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है, जिसे 29 मार्च से खेला जाना था।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनआईपीएल 2020कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या