Coronavirus: कोहली समेत टीम इंडिया के क्रिकेटरों की सैलरी में हो सकती है कटौती, कमाई घटने पर BCCI उठा सकता है कदम

Indian cricketers Pay cut: कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई की कमाई पर असर पड़ने पर कोहली समेत अन्य भारतीय क्रिकेटरों को वेतन में कटौती का सामना करना पड़ सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 1, 2020 08:43 AM2020-04-01T08:43:05+5:302020-04-01T08:43:05+5:30

Coronavirus: Indian cricketers May Expect Pay Cut if Financial Crisis Hits BCCI | Coronavirus: कोहली समेत टीम इंडिया के क्रिकेटरों की सैलरी में हो सकती है कटौती, कमाई घटने पर BCCI उठा सकता है कदम

बीसीसीआई की कमाई घटने पर टीम इंडिया के क्रिकेटरों की सैलरी में कटौती संभव है

googleNewsNext
Highlightsबार्सिलोना, जुवेंतस जैसे कई फुटबॉल क्लबों ने अपने खिलाड़ियों का वेतन घटायाकमाई घटने पर बीसीसीआई भी कर सकता है टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की सैलरी में कटौती

कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई को आर्थिक नुकसान होने पर भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी में कटौती हो सकती है। इस घातक महामारी से दुनिया भर के क्रिकेट टूर्नामेंट या तो रद्द हो रहे हैं या स्थगित, ऐसे में बोर्ड की कमाई पड़ना तय है।

वेतन में कटौती का ट्रेंड फुटबॉल में शुरू भी हो गया है और यूरोप के कई बड़े क्लबों ने अपने पूरे प्लेइंग स्टाफ के वेतन में कटौती का ऐलान किया है, जिनमें बार्सिलोना और जुवेंतस जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं।

लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि बार्सिलोना के फटबॉलरों के वेतन में 70 फीसदी कटौती की जाएगी, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जुवेंतस को आर्थिक संकट से निपटने के लिए अपनी चार महीने की सैलरी नहीं लेंगे।

बीसीसीआई कर सकता है खिलाड़ियों के वेतन में कटौती

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन (आईसीए) के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि वेतन में कटौती अनुचित है, लेकिन अगर बीसीसीआई उतनी कमाई नहीं करेगा तो ऐसा होगा ही।

मल्होत्रा ने कहा, बीसीसीआई क्रिकेटर्स की प्रमुख संस्था है। ये एक कंपनी है। अगर एक कंपनी घाटे में है, तो ये सबकुछ घटाती है। यूरोप में, जहां लगभग सभी फुटबॉलरों को आम तौर पर सबसे ज्यादा भुगतान किया जाता है, उनके वेतन में भारी कटौती हुई है, जिसकी घोषणा उनके संघों ने कर दी है, ये बहुत ही अप्रत्याशित परिदृश्य था।

'इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर्स, दोनों को होगा नुकसान'

”मल्होत्रा ने कहा, 'ये बहुत मुश्किल समय है। इसलिए हर किसी को अपनी जेब से योगदान देने की कोशिश करनी होगी। मुझे पता है कि खिलाड़ियों का वेतन घटाना अनुचित है, लेकिन अगर पैरेंट बॉडी ही पहले जितना नहीं कमा रहा है, तो खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर वेतन में कटौती की उम्मीद करनी होगी।'

मल्होत्रा ने कहा क इंटरनेशनल से लेकर घरेलू तक, सभी खिलाड़ी इससे प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए अगर एक रणजी खिलाड़ी को एक मैच के लिए आम तौर पर 1.5 लाख रुपये मिलते हैं, तो उसे 1 लाख रुपये से संतुष्ट होना होगा। मुझे लगता है कि हर कोई इसकी उम्मीद कर रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'अभी के लिए, खेल पिछली सीट पर चला गया है। अगर कोई खेल नहीं होगा, आईपीएल नहीं होगा, तो बीसीसीआई को 300 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। अगर वर्ल्ड कप नहीं होगा (टी20 वर्ल्ड पर रद्द होने का खतरा), तो बीसीसीआई आईसीसी से भी पैसा नहीं मिलेगा। तो अगर उनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ता है तो आम उनसे लोगों को पहले वाला भुगतान करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।' 

Open in app