इस गेंदबाज ने टी20 मैच में 18 रन देकर झटके 7 विकेट, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Colin Ackermann: दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लीसेस्टरशर के गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 8, 2019 09:37 AM2019-08-08T09:37:52+5:302019-08-08T09:37:52+5:30

Colin Ackermann takes 7 wickets to scripts world record in T20 cricket | इस गेंदबाज ने टी20 मैच में 18 रन देकर झटके 7 विकेट, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कॉलिन एकरमैन ने टी20 क्रिकेट में 18 रन देकर झटके 7 विकेट

googleNewsNext
Highlightsलीसेस्टरशर के गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने टी20 मैच में लिए 18 रन देकर 7 विकेटकॉलिन एकरमैन ने टी20 क्रिकेट में बनाया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया वर्ल्ड रिकॉर्डइससे पहले ये रिकॉर्ड अरुल सुपैया के नाम दर्ज था, जिन्होंने 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे

इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में लीसेस्टरशर के कप्तान कॉलिन एकरमैन ने अपनी घातक गेंदबाजी से टी20 क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 

28 वर्षीय एकरमैन ने मंगलवार को अपनी ऑफ स्पिनर गेंदबाजी से नया इतिहास रचा और वॉरविकशर के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए सबको हैरान कर दिया।

कॉलिन एकरमैन ने टी20 मैच में झटके 7 विकेट, रचा नया इतिहास

इससे पहले ये रिकॉर्ड समरसेट के ऑलराउंडर अरुल सुपैया के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2011 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ 2011 में 3.4 ओवर में 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

मंगलवार को लीसेस्टरशर और वॉरविकशर के खिलाफ खेले गए मैच में एकरमैन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों ओपनरों मार्क क्रॉसग्रूव (20) और हैरी स्विंडेल्स 63) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए लीसेस्टशर को दमदार शुरुआत दिलाई। इसके अलावा एरॉन लिली ने भी 28 रन बनाए, हालांकि कप्तान एकरमैन सिर्फ 4 रन ही बना सके।

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लुइस हिल ने सिर्फ 28 गेंदों में 58 रन की जोरदार पारी खेलते हुए लीसेस्टरशर का स्कोर 20 ओवर में 189/6 तक पहुंचा दिया। वॉरविकशर के लिए हेनरी ब्रूक्स सबसे सफल रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में तीन विकेट लिए। 

लीसेस्टरशर ने दी वॉरविकशर को 55 रन से मात

190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरविशकर के दोनों डोमिनीक सिबली (11) और माइकल बर्गीज (10) ओपनर फ्लॉप रहे। लेकिन इसके बाद सैम हैन ने 61 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन एकरमैन जब ऐक्शन में आए तो उन्होंने वॉरविकशर की पारी ढहा दी। दाए हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने पहले तो बर्गीज को आउट किया और फिर हैन को भी पविलियन का रास्ता दिखा दिया।  

इसके बाद उन्होंने विल रोड्स, (2), लियाम ब्लैंक्स (2), एलेक्स थॉम्पसन (0), हेनरी ब्रूक्स (6) और जीतन पटेल (1) के भी विकेट झटकते हुए मैच में अपने विकेटों की संख्या 7 तक पहुंचा दी। 

एकरमैन की दमदार गेंदबाजी की मदद से लीसेस्टरशर ने वॉरविकशर को 134 रन पर समेटते हुए मैच 55 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही लीसेस्टरशर की टीम 8 मैचों में 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

कॉलिन एकरमैन ने 18 रन देकर 7 विकेट लेते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया।

Open in app