पाकिस्तान कप्तान सरफराज के समर्थन पर उतरे कोच मिसबाह, आलोचकों को संयम बरतने की दी सलाह

आलोचकों ने वापसी करने वाले खिलाड़ियों अहमद शहजाद और उमर अकमल की श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में नाकाम रहने के बाद कड़ी आलोचना की थी।

By भाषा | Published: October 7, 2019 11:27 AM2019-10-07T11:27:48+5:302019-10-07T11:27:48+5:30

Coach Misbah support of Pakistan captain Sarfraz, advised critics to exercise restraint | पाकिस्तान कप्तान सरफराज के समर्थन पर उतरे कोच मिसबाह, आलोचकों को संयम बरतने की दी सलाह

पाकिस्तान कप्तान सरफराज के समर्थन पर उतरे कोच मिसबाह, आलोचकों को संयम बरतने की दी सलाह

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने आग्रह किया है कि टीम में किये जा रहे बदलाव और प्रयोगों के प्रति आलोचकों को कुछ संयम बरतना होगा क्योंकि परिणाम हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा। यह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मुख्य चयनकर्ता भी है।

उन्होंने कहा कि आलोचकों के निशाने पर चल रहे वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद का समर्थन करना उनका कर्तव्य है। मिसबाह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले लाहौर में कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आलोचकों से कहना चाहूंगा कि नाकाम रहने वाले खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा नरम रवैया अपनाएं। जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसे अपने पांव जमाने और अच्छा प्रदर्शन करने में समय लगता है। ’’

आलोचकों ने वापसी करने वाले खिलाड़ियों अहमद शहजाद और उमर अकमल की श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में नाकाम रहने के बाद कड़ी आलोचना की थी। मिसबाह ने कहा, ‘‘जब आप आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखकर प्रयोग कर रहे हों तो फिर वापसी करने वाले खिलाड़ियों के प्रति संयम बरतना जरूरी है।

सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाना चाहिए।’’ 

Open in app