Ind vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में पुजारा vs केएल राहुल में से किसे मिलना चाहिए मौका? सहवाग ने दिया ये जवाब

Cheteshwar Pujara vs KL Rahul: लॉर्ड्स टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल में से किसे मिलना चाहिए मौका, सहवाग ने सुलझाई बहस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 08, 2018 11:00 AM

Open in App

लंदन, 08 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया अब 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरेगी। पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह केएल राहुल को मौका दिया था। हालांकि राहुल भी प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे थे और दोनों पारियों में असफल हो गए थे। 

ऐसे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अब पुजारा को दूसरे टेस्ट में फिर से मौका मिलेगा। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने दूसरे टेस्ट में पुजारा और राहुल में से किसे मौका दिया जाए, इस सवाल का जवाब दिया है।

सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा कि मैं दूसरे टेस्ट से केएल राहुल को ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं हूं। उन्होंने कहा, 'अगर केएल राहुल पहला टेस्ट मैच खेले तो उन्हें दूसरा मैच भी खेलना चाहिए। उन्हें पर्याप्त मौका मिलना चाहिए। क्योंकि अगर आप एक खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच के बाद ड्रॉप कर देते हैं, तो इससे उसके आत्मविश्वास को चोट पहुंचेगी। मेरे ख्याल से एक खिलाड़ी को पूरी एक सीरीज खेलने का मौका मिलना चाहिए, अगर वह तब भी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे तो आप उस खिलाड़ी को बाहर करके किसी और को मौका दे सकते हैं।'

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए उन्हें बाहर किए जाने से पहले पर्याप्त मौका दिए जाने की बात कही है। सहवाग ने भी कहा कि किसी खिलाड़ी की योग्यता को परखने के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर्याप्त होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी को प्रदर्शन करने के लिए पांच टेस्ट और  10 पारियां पर्याप्त होती हैं। अगर तब भी कोई असफल होता है तो उसे ड्रॉप कर देना चाहिए। हां, पहले मुझे लगा था कि पुजारा को लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना चाहिए लेकिन अब मुझे लगता है कि केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह एजबेस्टन टेस्ट में खेले थे। अगर वह लॉर्ड्स में भी दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो तीसरे टेस्ट के लिए पुजारा को लाया जा सकता है।'

टॅग्स :चेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या