पुजारा, रोहित और बुमराह को किया मिलेगा अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों का भी लिस्ट में नाम शुमार

पुजारा, उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ वर्ष का पुरुष खिलाड़ी (टीम खेल) पुरस्कार के लिये चुना गया है। 

By भाषा | Published: February 15, 2019 08:35 PM2019-02-15T20:35:50+5:302019-02-15T20:35:50+5:30

Cheteshwar Pujara, Mary Kom, PV Sindhu among star sportspersons nominated for Indian Sports Honours | पुजारा, रोहित और बुमराह को किया मिलेगा अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों का भी लिस्ट में नाम शुमार

पुजारा, रोहित और बुमराह को किया मिलेगा अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों का भी लिस्ट में नाम शुमार

googleNewsNext

टेस्ट क्रिकेट की रन मशीन चेतेश्वर पुजारा, ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकोम और पीवी सिंधू उन कई खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भरतीय खेल सम्मान के लिये नामित किया गया है। ये पुरस्कार शनिवार को यहां प्रदान किये जाएंगे। 

पुजारा, उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ वर्ष का पुरुष खिलाड़ी (टीम खेल) पुरस्कार के लिये चुना गया है। 

वर्ष की महिला खिलाड़ी (टीम खेल) के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्यों स्मृति मंदाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर तथा राष्ट्रीय हाकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को नामित किया गया है। 

व्यक्तिगत खेलों के वर्ग में भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पूनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और क्यूइस्ट पंकज आडवाणी वर्ष के पुरूष खिलाड़ी की दौड़ में हैं। 

बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू और मेरीकोम को वर्ष की महिला खिलाड़ी (व्यक्तिगत खेल) के लिये नामित किया गया है। उनके अलावा पहलवान विनेश फोगाट, धाविका हिमा दास और हेप्टाथलन की एथलीट स्वप्ना बर्मन को भी इस वर्ग में नामित किया गया है। 

Open in app