विराट कोहली ने उड़ाया युजवेंद्र चहल का मजाक, बताया लॉकडाउन के दौर का सबसे बड़ा जोकर

विराट कोहली ने जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल को जोकर बताया है वहीं ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने हैरानी जताई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2020 3:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने चहल को बताया जोकर।चहल के ऊपरी क्रम में आने पर भी कोहली दे चुके बयान।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 'जोकर' बताया है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बातचीत के दौरान कोहली ने मजाकिया अंदाज में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "युजवेंद्र चहल मेरी नजर में लॉकडाउन के दौर में सबसे बड़े जोकर की तरह है।"

वहीं उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोशल मीडिया पर इतने विस्तार से बात कर सकते हैं। कोहली ने कहा, "जसप्रीत बुमराह मेरी नजर में रहस्यों से भरा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि वो लोगों के बीच लाइव चैट पर इतनी लंबी बातचीत भी कर सकता है।"

चहल के ऊपरी क्रम में आने पर बोले कोहली: हाल ही में चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चहल की कूच बिहार ट्रॉफी-2008-09 में बेंगलुरु में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी, जिस पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, "ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी।" कोहली ने इस पर जवाब दिया, "निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में।"

23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 52 वनडे में 5.08 की इकॉनमी के साथ 91 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/6 रहा है। वहीं 42 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में चहल 55 विकेट झटक चुके हैं। टी20 में चहल का सर्वश्रेष्ठ 25/6 है। बात अगर 84 आईपीएल मैचों की करें, तो इसमें ये गेंदबाज 100 शिकार कर चुका है।

टॅग्स :विराट कोहलीयुजवेंद्र चहलजसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या