IND vs WI: कोहली का सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने पर बयान, 'कप्तानी आपके नाम के आगे सिर्फ एक 'सी' है'

Virat Kohl: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में जीत के बाद कहा है कि उनके सबसे सफल कप्तान बनने का श्रेय पूरी टीम को जाता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 03, 2019 10:12 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 257 रन से मात दी28 जीत के साथ विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानकोहली ने अपनी इस सफलता का श्रेय गेंदबाजों समेत पूरी टीम को दिया

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल कर लिया है। 

इसके साथ ही विराट कोहली 28 टेस्ट जीतों के साथ एमएस धोनी के 27 जीत को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। 

विराट कोहली ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

अपने इस कप्तानी के रिकॉर्ड पर कोहली ने कहा कि ये एक बेहतरीन टीम और गेंदबाजों द्वारा हासिल की गई उपलब्धि है।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में 257 रन से जोरदार जीत हासिल करने के बाद इयान बिशप से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी आपके नाम के आगे केवल एक 'सी' है। ये सामूहिक प्रयास है जो मायने रखता है।'

उन्होंने कहा, 'हमारे पास जो एक बेहतरीन टीम है ये उसके द्वारा हासिल की गई उपलब्धि है। अगर हमारे पास जो गेंदबाज हैं, वे न होते, तो मुझे नहीं लगता कि ये परिणाम संभव होता।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हां आप जितने चाहे उतने रन बना सकते हैं लेकिन जब आप देखते हैं कि ये खिलाड़ी अपनी जी-जान लगा रहे हैं...मेरा मतलब है शमी का आज का स्पैल, बुमराह को हल्की सी चोट, इशांत का पूरी मेहनत से गेंदबाजी करना, जडेजा का एक लंबा स्पैल करना...मुझे नहीं लगता कि इन गेंदबाजों के बिना ये संभव होता। इसलिए मुझे लगता है कि पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है।' 

विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान

विराट कोहली-28 जीतएमएस धोनी-27 जीतसौरव गांगुली-21 जीतमोहम्मद अजहरुद्दीन-14

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजजसप्रीत बुमराहइशांत शर्मामोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या