हार्दिक पंड्या से तुलना पर बोले विजय शंकर, कहा- तुलना के बारे में सोचूंगा तो अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकूंगा

विजय शंकर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यदि मुझ पर इसका फर्क पड़ने लगे तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। मेरा फोकस सिर्फ अपने मैचों और प्रदर्शन पर होना चाहिये।’

By भाषा | Published: May 21, 2020 08:48 PM2020-05-21T20:48:24+5:302020-05-21T20:48:24+5:30

Can't think about what other players are doing, says Vijay Shankar | हार्दिक पंड्या से तुलना पर बोले विजय शंकर, कहा- तुलना के बारे में सोचूंगा तो अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकूंगा

विजय शंयर हार्दिक से तुलना को लेकर सोच में अपना सिर नहीं खपाना चाहते हैं। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या से पूरा फोकस अच्छा प्रदर्शन करके दौड़ में बने रहने पर रखना चाहते हैं।शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन टखने की चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे।

नई दिल्ली।विजय शंकर इस सोच में अपना सिर नहीं खपाना चाहते कि भारतीय टीम के लिए सफेद गेंद के प्रारूप में हरफनमौला के रूप में पहली पसंद हार्दिक पंड्या हैं वह नहीं बल्कि वह पूरा फोकस अच्छा प्रदर्शन करके दौड़ में बने रहने पर रखना चाहते हैं।

शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन टखने की चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। उसके बाद से वह सीनियर टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि चोटिल पंड्या की जगह शिवम दुबे ने ली। अब पंड्या फिट होकर टीम में वापसी के लिये तैयार हैं।

विजय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यदि मुझ पर इसका फर्क पड़ने लगे तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। मेरा फोकस सिर्फ अपने मैचों और प्रदर्शन पर होना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा खेलूंगा तो लोग मेरे बारे में बात करेंगे। मैं भारतीय टीम में चुना जाऊंगा। मैं इस बारे में ही सोचता नहीं रहूंगा कि दूसरे खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।’’

तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अच्छा प्रदर्शन करने पर ही यह संभव हो सकेगा।’’ विजय ने घर की छत पर एस्ट्रोटर्फ विकेट लगा रखी है लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह अभ्यास नहीं कर रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर मैं गेंद या थ्रोडाउन डालने के लिये दो या तीन लोगों को बुलाता हूं। लॉकडाउन के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा। शायद अब अभ्यास शुरू कर सकूं।’’

Open in app