Canada vs USA Live Score: 95 गेंद, 121 रन, 7 चौके और 5 छक्के, कनाडा बॉलर पर टूटे पड़े अमेरिकी कप्तान पटेल

Canada vs USA Live Score: मोनांक पटेल के धमाकेदार शतक ने यूएसए को कनाडा के खिलाफ मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 13, 2024 06:19 PM2024-08-13T18:19:25+5:302024-08-13T18:33:05+5:30

Canada vs USA Live Score 95 balls, 121 runs, 7 fours and 5 sixes American captain Monank Patel fell Canadian bowler see video ICC Cricket World Cup League Two 2023-27  | Canada vs USA Live Score: 95 गेंद, 121 रन, 7 चौके और 5 छक्के, कनाडा बॉलर पर टूटे पड़े अमेरिकी कप्तान पटेल

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsCanada vs USA Live Score:  मोनांक पटेल ने 95 गेंद में 121 रन की नाबाद पारी खेली। Canada vs USA Live Score:  मोनांक पटेल ने चौके और छक्के की बारिश कर दी।Canada vs USA Live Score: गुजरात मूल के अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने शानदार शतक पूरा किया।

Canada vs USA Live Score: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2023-27 खेला जा रहा है। अमेरिका और कनाडा के बीच रनों की बारिश हो रही है। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 304 रन बनाए। गुजरात मूल के अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने शानदार शतक पूरा किया। पटेल ने कनाडा गेंदबाज को तोड़ कर रख दिया। पटेल ने 95 गेंद में 121 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान चौके और छक्के की बारिश कर दी। पटेल ने 7 चौके और 5 छक्के मारे। द हेग में मोनांक पटेल के धमाकेदार शतक ने यूएसए को कनाडा के खिलाफ मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान निकोलस किर्टन का फैसला गलत साबित हुआ। अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर ने 48 गेंद में 5 चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली। श्यान जहांगीर ने 47 गेंद 57 नाबाद पारी खेली। 6 चौके उड़ाए। समित पटेल ने 83 गेंद में 63 रन बनाए और 5 चौके और एक छक्के उड़ाए।

Open in app