भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मुश्किल में पड़ गए हैं। टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे उस्मान के भाई अर्सकान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया में काउंटर टैरेरिज्म पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। अर्सकान पर आरोप है कि उसने एक फर्जी लिस्ट जारी की थी, जिसमें आतंकियों के निशाने पर होने वाले लोगों के नाम शामिल थे। इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कन टर्नबुल का भी नाम था।
एक यूनिवर्सिटी नोटबुक से बरामद हुई फर्जी आतंकी 'हिट लिस्ट' मामले की जांज के तहत अर्सकान ख्वाजा से पहले अगस्त में पीएचडी छात्र मोहम्मद कमर निजामदीन को गलती से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि एक लड़की को लेकर अर्सलान ने निजामदीन को फंसाया था।
पुलिस ने बताया कि 39 साल के अर्शकान को मंगलवार सिडनी से पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है। यह गिरफ्तारी अगस्त में न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर मिले दस्तावेज के आधार पर की गई। इसमें आतंकी साजिश और उनकी हिट लिस्ट शामिल थी।
ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज पेपर के मुताबिक, अर्सकान ख्वाजा उस मोहम्मद कमर का यूनिवर्सिटी का सहकर्मी है जिसे इसी साल अगस्त में कथिक टेरर लिस्ट बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में हैंडराइटिंग नहीं मिलने के बाद कमर को छोड़ दिया गया था।