Happy Birthday Brian Lara: 50 के हुए महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में किया विश

Brian Lara: क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं, सचिन ने लारा को किया खास अंदाज में विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 02, 2019 2:14 PM

Open in App

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'द प्रिंस' के उपनाम से चर्चित रहे ब्रायन लारा का जन्म 2 मई 1969 को त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में हुआ था। 

अपनी स्टाइलिश बैटिंग के लिए चर्चित लारा को बड़े स्कोर बनाने के लिए जाना जाता है। लारा ने अपने 131 टेस्ट के करियर में 9 दोहरे शतक जड़े और 19 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। 

लारा के नाम है टेस्ट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उनके अलावा ये उपलब्धि डॉन ब्रैडमैन, क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग के ही नाम दर्ज है। लारा ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन और 2004 में इसी टीम के खिलाफ 400 रन की अविजित पारी खेली थी। 

उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (400*) और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (501*) का रिकॉर्ड दर्ज है। 

लारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 131 टेस्ट मैचों में 34 शतकों की मदद से 11953 रन और 299 वनडे में 19 शतकों की मदद से 10405 रन बनाए। इसके अलावा 261 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 65 शतकों की मदद से 22156 रन बनाए

सचिन ने खास अंदाज में किया लारा को बर्थडे विश

ब्रायन लारा के 50वें जन्मदिन के अवसर पर उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेले एक और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मजेदार अंदाज में विश किया। लारा के अच्छे दोस्त माने जाने वाले सचिन ने लारा को मछलियां सर्व करने की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अलग ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। हैपी बर्थडे ब्रायन लारा!

टॅग्स :ब्रायन लारासचिन तेंदुलकरबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या