भाजपा सांसद गंभीर ने सिद्धू से कहा : पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:37 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 20 नवंबर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘बड़ा भाई’’ कहने के लिए आलोचना की और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए।

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह ‘‘शर्मनाक’’ है कि सिद्धू एक ‘‘आतंकवादी देश’’ के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए। शर्मनाक, रीढ़विहीन।’’

सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आज मत्था टेकने के बाद खान की प्रशंसा की और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या