विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार ने मिजोरम पर दर्ज की जोरदार जीत, क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

Bihar beat Mizoram: बिहार ने मिजोरम को 9 विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली

By भाषा | Published: October 8, 2018 10:45 PM2018-10-08T22:45:55+5:302018-10-08T22:45:55+5:30

Bihar beat Mizoram to make Vijay Hazare torphy Quarter Finals | विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार ने मिजोरम पर दर्ज की जोरदार जीत, क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

बिहार मिजोरम को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा

googleNewsNext

वड़ोदरा, आठ अक्टूबर:बिहार ने 18 साल बाद शानदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां मिजोरम को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। बिहार ने लीग चरण में सर्वाधिक 30 अंक हासिल किए और प्लेट ग्रुप से एकमात्र क्वॉलिफाइंग स्थान हासिल किया। 

बिहार के कप्तान केशव कुमार (21 रन देकर चार विकेट) ने मिजोरम का शीर्ष क्रम झकझोरा। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष कुमार (चार ओवर में दो रन देकर तीन विकेट) ने मिजोरम को 27.2 ओवर में 83 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। 

इसके जवाब में बिहार ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज विकास रंजन ने नाबाद 59 रन बनाए। इस तरह से उसने आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बिहार रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2003-04 सत्र में खेला था। 

नादियाड में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश पर 108 रन से जीत दर्ज की। उत्तराखंड हालांकि बिहार से दो अंक पीछे रहा। आणंद में खेले गये एक अन्य मैच में पुडुच्चेरी ने मेघालय को 74 रन हराया। 

Open in app