भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्विंग गेंदबाजी के उस्ताद माने जाने वाले भुवनेश्वर पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी का प्रमुख हथियार बनकर उभरे हैं। मैच भारतीय पिचों पर हो या विदेशी, भुवी के बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अधूर ही रहता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान भी भुवनेश्वर कुमार ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया। जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद बावजूद भुवी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किया गया तो कप्तान कोहली की जमकर आलोचना हुई।
स्विंग गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था। उत्तर प्रदेश के रणजी खेलने वाले भुवनेश्वर ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू 30 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ और टेस्ट डेब्यू 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वह बहुत ही जल्द अपनी सधी हुई लाइन और लेंथ से भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट और 83 वनडे मैचों में 90 विकेट झटके हैं। साथ ही वह अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने लॉर्ड्स में 28 साल बाद दिलाई थी टीम इंडिया को जीत
भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा कर चुके हैं। लेकिन उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में 82 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। ये अब भी भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने इस टेस्ट की पहली पारी में 295 रन बनाए और फिर भुवनेश्वर कुमार (82/6) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 319 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए और 319 रन के जवाब में इशांत शर्मा (74/7) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 223 रन पर समेटते हुए मैच 95 रन से जीत लिया। ये भारत की लॉर्ड्स के मैदान पर 28 साल बाद पहली टेस्ट जीत थी।
बचपन की दोस्त नूपुर नागर से की शादी
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल नवंबर में अपनी बचपन की दोस्त नूपुर नागर से अपने गृहनगर मेरठ में शादी की थी। नूपुर ग्रेटर नोएडा में एक इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। भुवी और नूपुर के परिवार लंबे समय से एकदूसरे को जानते हैं और इस शादी के लिए काफी पहले ही दोनों परिवारों ने अपनी सहमति दे दी थी।
भुवनेश्वर कुमार अभी सिर्फ 28 साल के हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले कुछ साल उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अगर उन्होंने अपना ये बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा तो उन्हें क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाजों में से एक बनने से कोई नहीं रोक पाएगा!