BCCI ने शेयर किया ऋषभ पंत का वर्कआउट वीडियो, लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए करेगा प्रेरित

Rishabh Pant: कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घर पर ही खुद को फिट रख रहे हैं ऋषभ पंत, बीसीसीआई ने शेयर किाय वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 27, 2020 5:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को किया 15 अप्रैल तक स्थगितऋषभ पंत लॉकडाउन के दौरान कर रहे हैं खुद को फिट रखने की कोशिश

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह ही कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई के दौरान घर पर वक्त बिता रहे हैं। लेकिन ये बाएं हाथ का बल्लेबाज इस मुश्किल समय में भी खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश कररहा है।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर एक वीडियो में पंत को घर पर ही वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इंडोर वर्कआउट में नजर आते ऋषभ पंत, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।' 

पंत ने की लोगों से घर के अंदर रहने की अपील

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इस वीडियो में पंत ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए और अन्य एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं।

पंत हाल के दिनों में सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहे हैं। पंत ने अन्य क्रिकेटरों की तरह ही पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन अपील का समर्थन किया है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने लोगों से कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सरकार के निर्देशों को मानने की अपील की है।

पंत हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जहां टीम इंडिया को 0-2 से शिकस्त मिली। अब पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है, लेकिन कोरोना के कहर से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

टॅग्स :ऋषभ पंतकोरोना वायरसबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या