बीसीसीआई का दावा, कोहली ने पर्थ टेस्ट में नहीं उड़ाया था टिम पेन का मजाक

बीसीसीआई ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय कप्तान से जुड़ी बात सही नहीं है।

By भाषा | Published: December 18, 2018 07:05 PM2018-12-18T19:05:49+5:302018-12-18T19:05:49+5:30

bcci rubbishes reports that kohli claims he is number 1 batsman to tim paine | बीसीसीआई का दावा, कोहली ने पर्थ टेस्ट में नहीं उड़ाया था टिम पेन का मजाक

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में छपी उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की डींग मारने के साथ दूसरे टेस्ट में टिम पेन का मजाक बनाया। 

मैच के दौरान दोनों कप्तानों के बीच छींटाकशी चलती रही लेकिन दोनों ने कहा कि सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस दौरान कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की डींग भी मारी।

बीसीसीआई ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उसके हवाले से छपे बयान सही नहीं है और वह कभी इस तरह से दावे नहीं करता। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'ऐसा समझा जा रहा है कि कोहली ने कहा, 'मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं और तुम महज एक कार्यवाहक कप्तान हो।' 

यह सुनी-सुनाई बाते हैं और बीसीसीआई यह बताना चाहता है कि भारतीय कप्तान ने मैदान पर ऐसा कुछ नहीं कहा।' 

इसमें कहा गया, 'बीसीसीआई को टीम प्रबंधन से स्पष्टीकरण मिला है और हम यह साफ करना चाहते हैं कि ये सारी रिपोर्ट बेबुनियाद हैं।'

Open in app