BCCI अध्यक्ष बनते ही विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने की जरूरत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा...

By भाषा | Published: October 23, 2019 04:38 PM2019-10-23T16:38:03+5:302019-10-23T16:38:03+5:30

BCCI president Sourav Ganguly said Virat Kohli is the most important man in the Indian cricket | BCCI अध्यक्ष बनते ही विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात

BCCI अध्यक्ष बनते ही विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात

googleNewsNext

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे अहम व्यक्ति करार दिया और कप्तान को सभी संभव समर्थन देने का वादा किया ताकि चीजें आसान हों, मुश्किल नहीं। बीसीसीआई अध्यक्ष पदभार संभालने के बाद गांगुली ने कहा कि वह गुरूवार को भारतीय कप्तान से बात करेंगे और आगे के बारे में चर्चा करेंगे।

गांगुली ने कहा, ‘‘मैं कल उससे बात करूंगा। वह भारतीय टीम का कप्तान है और भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम व्यक्ति है। मैं इसे इसी तरीके से देखता हूं। इसलिये हम उनसे बात करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि हम हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे, वह इस टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं। पिछले तीन से चार वर्षों में जिस तरीके से टीम खेल रही है, उस लिहाज से यह टीम काफी शानदार रही है। ’’

गांगुली ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ भी बातचीत करेंगे जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री शामिल हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा, ‘‘यह पूर्ण चर्चा होगी और हर चीज के बारे में परस्पर चर्चा होगी लेकिन आश्वस्त रहिये, हम यहां चीजें आसान करने के लिये हैं, मुश्किल करने के लिये नहीं। हर चीज प्रदर्शन के आधार पर होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन सबसे अहम चीज है और हम भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर फैसला करेंगे। विराट इस पूरे संदर्भ में सबसे अहम व्यक्ति है। हम उनका समर्थन करेंगे, हम उनकी बात सुनेंगे। मैं खुद भी कप्तान रह चुका हूं इसलिये मैं समझता हूं। आपसी सम्मान होगा, राय होंगी और चर्चायें भी होंगी तथा हम वही करेंगे जो खेल के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा।’’

गांगुली ने फिर से आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन की बात करते हुए कहा, ‘‘हां, आप कह सकते हो कि उन्होंने विश्व कप (इंग्लैंड में) नहीं जीता लेकिन आप हर बार विश्व कप नहीं जीतते। हम उसका समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहता है और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय क्रिकेट आराम से आगे बढ़े।’’ विश्व कप के बाद रोहित शर्मा के वनडे कप्तान बनाये जाने की अटकलबाजियां शुरू हो गयी थीं।

गांगुली से जब अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने की जरूरत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह सवाल उठता है। भारत इस समय जीत रहा है। भारतीय टीम संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। ’’ दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को रांची में 3-0 से वाइटवाश करने के बाद कोहली ने टेस्ट स्थलों को पांच तक सीमित करने की बात कही थी। इस बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘टेस्ट स्थलों के लिहाज से, हमारे पास काफी राज्य हैं, काफी स्थल हैं इसलिये हमें उनके (कोहली के) साथ बैठना होगा और देखना होगा कि वह क्या चाहते हैं।’’

Open in app