भारत बनाम बांग्लादेश: कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए महज 27 रन, फिर भी तोड़ दिया अजरुद्दीन का यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह खिताब मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था। 

By रुस्तम राणा | Published: December 04, 2022 8:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने उन्होंने 234 वनडे मैचों में 227 पारियां खेलकर 48.46 की औसत से 9,403 रन बनाएजबकि अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 308 पारियों में 36.92 की औसत से 9,378 रन बनाए थे

Bangladesh vs India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में मात्र 27 रन बनाए, लेकिन उन्होंने भारत के पूर्व मोहम्मद अजरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह खिताब मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था। 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। उन्होंने 87.09 के स्ट्राइक रेट से प्रहार किया। इसके साथ, उनके एकदिवसीय आंकड़ें देखें तो 234 मैचों में उन्होंने 227 पारियां खेली हैं। जिनमें 48.46 की औसत से 9,403 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 264 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 29 शतक और 45 अर्द्धशतक बनाए हैं। एकदिवसीय मैचों में यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है।

जबकि अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 308 पारियों में 36.92 की औसत से 9,378 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल थे। 153 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,353), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और एमएस धोनी (10,599) का नाम शामिल हैं।

तीन एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय शृंखला के पहले मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में बांग्लादेश के पास 1-0 की बढ़त है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महज सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई थी। भारत की ओर से एकमात्र योद्धा केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। 

मैच में आते ही, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन द्वारा पांच विकेट और मध्यम तेज गेंदबाज एबादोट हुसैन द्वारा चार विकेट लेने से भारतीय बल्लेबाजी चरमरा गई, क्योंकि दर्शकों को केवल 186 रनों पर समेट दिया गया, जिसमें केएल राहुल अकेले योद्धा थे, जिन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन ने अपने वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 और हुसैन ने 4 विकेट लेकर भारत को महज 41.2 ओवर में ही समेट दिया।    

टॅग्स :रोहित शर्मावनडेमोहम्मद अज़हरुद्दीन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या