ताईजुल इस्लाम की फिरकी में फंसा विंडीज, 139 रन पर हुआ ढेर, बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 64 रन से जीता

Taijul Islam: ताईजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में 33 रन देकर लिए 6 विकेट, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 64 रन से दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2018 3:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 64 रन से हराया, ली सीरीज में 1-0 की लीडबांग्लादेश से मिले 204 रन के लक्ष्य के सामने 139 रन पर ढेर हुई विंडीज टीमदूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने झटके 6 विकेट

बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में महज तीन ही दिनों में वेस्टइंडीज को 64रन से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेशी स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम तीसरे दिन शनिवार को महज 139 रन पर सिमट गई। मैच के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे थे जबकि तीसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे।

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में ताईजुल इस्लाम ने 33 रन देकर 6 विकेट लिए और विंडीज बैटिंग की कमर तोड़ दी। इसके अलावा शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने भी 2-2 विकेट लिए। 

जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य के जवाब में विंडीज की शुरुआत खराब रही और 5 रन के स्कोर पर कीरन पावेल (0) शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए। इस विकेट के साथ ही शाकिब टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए।

पावेल का विकेट गिरते ही विंडीज पारी ढह गई और ताईजुल इस्लाम ने मेहमान टीम की बैटिंग को तहस-नहस करके रख दिया। विंडीज ने 11 रन पर 4 विकेट और 44 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उसके लिए सबसे अधिक 43 रन की पारी सुनील एम्ब्रिस ने खेली जबकि जोमेल वॉरिकन ने 41 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 27 रन बनाए।  

बांग्लादेश ने पहली पारी में मोमिनुल हक की 120 रन की पारी की मदद से 324 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अपना पहला मैच खेल रहे नईम हसन (61/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज टीम 246 रन पर सिमट गई। 

पहली पारी में मिली बढ़त के बाद दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 125 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए दूसरी पारी में देवेंद्र बिशू ने 4 और रोस्टन चेज ने 3 विकेट लेते हुए मेजबान टीम को महज 125 रन पर समेट दिया। लेकिन पहली पारी की बढ़त के साथ बांग्लादेश ने विंडीज को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन ताईजुल इस्लाम की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे विंडीज की टीम 139 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने ये मैच 64 रन से जीत लिया।

टॅग्स :बांग्लादेशवेस्टइंडीजटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या