बांग्लादेशी बल्लेबाजों का कमाल, आयरलैंड को 293 रन के लक्ष्य के जवाब में दी 6 विकेट से मात

Ireland vs Bangladesh: बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राई सीरीज के मैच में आयरलैंड से मिले 293 रन के लक्ष्य के जवाब में उसे 6 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2019 09:52 AM2019-05-16T09:52:02+5:302019-05-16T09:52:32+5:30

Bangladesh beat Ireland by six wickets, despite Stirling-Porterfield record stand in Tri Series | बांग्लादेशी बल्लेबाजों का कमाल, आयरलैंड को 293 रन के लक्ष्य के जवाब में दी 6 विकेट से मात

तमीम इकबाल और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश के खेली मैच जिताऊ पारी

googleNewsNext

अपने ओपनरों तमीम इकबाल-लिटन दास के दमदार प्रदर्शन और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने बुधवार को डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के मैच में आयरलैंड को 293 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से हरा दिया।

आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग की 130 और विलियम पोर्टरफील्ड की 94 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का लक्ष्य 43 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जीत के लिए मिले 293 रन के लक्ष्य के जवाब में तमीम इकबाल और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।  तमीम ने 57 और लिटन दास ने 76 रन की दमदार पारी खेली। इन दोनों के बाद शाकिब अल हसन ने 50 और मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने 35-35 रन की पारियां खेलते हुए बांग्लादेश की जीत आसान बना दी।


आयरलैंड के लिए चमका स्टर्लिंग-पोर्टरफील्ड का बल्ला

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड की टीम ने पहले 11 ओवरों में 59 रन के स्कोर तक ही अपने 2 विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और विलियम पोर्टरफील्ड ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन की जबर्दस्त साझेदारी की, जो आयरलैंड की तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

ये साझेदारी विलियम पोर्टरफील्ड के 106 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर आउट होने के बाद टूटी। इसके बाद भी पॉल स्टर्लिंग ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और 141 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। पारी के अंत में ज्यादा विकेट खोने के बावजूद आयरलैंड ने आखिरी 11 ओवर में 111 रन जोड़ लिए।  

लेकिन उनके आउट होते ही आयरलैंड की पारी ढह गई और टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 33 गेंदों में गंवा दिए। इसमें प्रमुख योगदान बांग्लादेशी पेसर अबू जायद का था, जिन्होंने 9 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके।  

मैच का संक्षिप्त स्कोर: आयरलैंड: 50 ओवर में 292/5, (पॉल स्टर्लिंग 130, विलियम पोर्टरफील्ड 94; अबू जायद 5-58, सैफुद्दीन 2-43) को बांग्लादेश: 43 ओवर में 294/4 (लिटन दास 76, तमीम इकबाल 57; बॉयड रैंकिन 2-48, मार्क अडैर 1-52) ने 6 विकेट से हराया।

Open in app