पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने जताया विश्वास, ये बल्लेबाज बन सकता है विराट कोहली की तरह महान

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं...

By भाषा | Published: June 10, 2020 08:56 PM2020-06-10T20:56:42+5:302020-06-10T21:26:13+5:30

Babar Azam should be compared to Virat Kohli four or five years later: Younis Khan | पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने जताया विश्वास, ये बल्लेबाज बन सकता है विराट कोहली की तरह महान

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं।

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान तुलना में विश्वास नहीं रखते लेकिन उनका मानना है कि युवा बाबर आजम आने वाले पांच साल में विराट कोहली की तरह क्रिकेट का लीजैंड बनने का माद्दा रखता है। 

हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस ने कोहली को आधुनिक क्रिकेट का शीर्ष बल्लेबाज बताया लेकिन कहा कि आजम में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ने की कूवत है।

उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे तुलना पसंद नहीं है। कोहली को देखो, वह इस समय शीर्ष फार्म में है और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है। उसने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है लेकिन कोहली इस समय जहां है, बाबर अगले पांच साल में वहां पहुंचेगा। उसके बाद ही तुलना करना लाजमी होगा।’’ 

यूनिस ने कहा, ‘‘हमें उस पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिये। उसे समय देना होगा ताकि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसा महान खिलाड़ी बन सके।’’

वैश्विक स्थिति को देखते हुए पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड दौरा अहम: यूनिस खान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए पाकिस्तान टीम का आगामी इंग्लैंड दौरा अहम है लेकिन कहा कि खिलाड़ियों के लिये बदले हुए हालात में ढलना कठिन होगा। 

यूनिस को इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कई मायनों में यह श्रृंखला काफी अहम है। दुनिया भर की नजरें इन दोनों टीमों पर होंगी। इंग्लैंड का दौरा वैसे भी हमारे लिये हमेशा महत्वपूर्ण रहता है।’’ 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेलना खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होगा। यूनिस ने कहा, ‘‘इसमें सहयोगी स्टाफ की भूमिका अहम होगी। उन्हें इसका ध्यान रखना होगा।’’

Open in app