पाकिस्तान के अजहर अली ने 33 साल की उम्र में वनडे से लिया संन्यास, बताई भविष्य की योजना

Azhar Ali: पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके 33 वर्षीय अजहर अली ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अली ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 1, 2018 05:45 PM2018-11-01T17:45:47+5:302018-11-01T17:45:47+5:30

Azhar Ali announces retirement from ODI cricket | पाकिस्तान के अजहर अली ने 33 साल की उम्र में वनडे से लिया संन्यास, बताई भविष्य की योजना

अजहर अली ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

googleNewsNext

पाकिस्तान के अजहर अली ने युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का  ऐलान कर दिया है और अब वह अपना ध्यान सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर लगाएंगे। 33 वर्षीय अली ने ये घोषणा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। 

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अजहर अली ने कहा, 'मैंने ये फैसला अचानक नहीं लिया है, मैं इस बारे में सोच रहा था। ये टेस्ट पर ध्यान देने का सही समय है। पाकिस्तान के पास वनडे में शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उसी ऊर्जा और फिटनेस के साथ टेस्ट पर ध्यान देना चाहता हूं। '

अजहर अली पाकिस्तान के लिए आखिरी बार वनडे में इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। अली ने पिछले साल पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 228 रन बनाए थे और वह फखर जमान के बाद पाकिस्तान के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। 

अजहर अली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ 59 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन बनाने से पहले ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू मई 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। अली ने अपने वनडे करियर में 53 मैचों की 53 पारियों में 36.90 की औसत से 3 शतकों और 12 अर्धशतकों की मदद से 1845 रन बनाए। 

अपने डेब्यू के बाद से अजहर अली का पाकिस्तान की वनडे टीम में आना-जाना लगा रहा और उन्होंने कई बार वापसी की। अपने डेब्यू के तुरंत बाद ही वह वनडे टीम से बाहर हो गए थे और उन्होंने फरवरी 2012 में वनडे टीम में फिर से जगह बनाई जो जनवरी 2013 तक बरकरार रही। उन्होंने दूसरी बार पाकिस्तानी वनडे टीम में वापसी 2015 के वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बनकर की।

उनकी कप्तानी सफल नहीं रही और पाकिस्तान को इस दौरान 18 मैचों में हार झेलनी पड़ी जबकि उसे सिर्फ 12 मैचों में ही जीत मिल सकी और टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी सबसे निचली रैंकिंग नौवें  स्थान पर लुढक गई, हालांकि इसके बाद एक स्थान के सुधार के साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

2017 में ऑस्ट्रेलिया में उसकी के हाथों 4-1 की हार के बाद अजहर अली को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और उनकी जगह सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया। इसके बाद विंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। फिर उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की, जिसका खिताब पाकिस्तान ने जीता।

Open in app