ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी का हो रहा पतन, शेन वॉर्न ने बताया किस तरह हो सकता है सुधार

शेन वॉर्न ने कहा कि नाथन लियोन की जगह लेने के लिये प्रतिभाशाली स्पिनर की कमी है...

By भाषा | Published: May 23, 2020 6:07 PM

Open in App

महान गेंदबाज शेन वॉर्न का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हर प्रथम श्रेणी मैच में स्पिनर को उतारना चाहिये ताकि देश में स्पिन गेंदबाजी का स्तर बेहतर हो सके जो इस समय तेजी से नीचे गिर रहा है।

वॉर्न ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘‘स्पिनर को हर मैच खेलना चाहिये, चाहे हालात कैसे भी हों। ताकि स्पिनर समझ सके कि पहले या चौथे दिन कैसी गेंद डालनी है। इस समय हालात अनुकूल होने पर ही प्रांतीय टीमें उन्हें चुनती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे प्रांतीय स्तर पर नहीं खेलेंगे तो सीखेंगे कैसे। प्रदेश की टीमों को हर मैच में एक विशेषज्ञ स्पिनर रखना चाहिये। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसमें प्रयास करने होंगे।’’

शेन वॉर्न ने कहा कि ड्रॉप इन पिचों से स्पिनरों का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक समय में हर प्रदेश में हालात अलग होते हैं लेकिन अब कृत्रिम पिचों का इस्तेमाल हो रहा है। इनके अधिक इस्तेमाल से बचना होगा।’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशेन वॉर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या