चोट के कारण आईपीएल 2018 में नहीं खेल सके मिशेल स्टार्क, अब बीमा कंपनी से समझौता किया

स्टार्क को 2018 आईपीएल से पहले केकेआर ने 18 लाख डॉलर (नौ करोड़ 40 लाख रुपये) में अनुबंधित किया था लेकिन वह दायें पैर में चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे...

By भाषा | Published: August 10, 2020 04:13 PM2020-08-10T16:13:27+5:302020-08-10T16:13:27+5:30

Australia's Mitchell Starc Reaches Settlement in 2018 IPL Case | चोट के कारण आईपीएल 2018 में नहीं खेल सके मिशेल स्टार्क, अब बीमा कंपनी से समझौता किया

चोट के कारण आईपीएल 2018 में नहीं खेल सके मिशेल स्टार्क, अब बीमा कंपनी से समझौता किया

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 2018 में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से नहीं खेल पाने के कारण 15 लाख 30 हजार डॉलर के बीमा भुगतान के मामले में समझौता कर लिया है।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की खबर के अनुसार, ‘‘विक्टोरिया काउंटी अदालत में सुनवाई से सिर्फ दो दिन पहले सोमवार को यह समझौता हुआ। समझौते की शर्तों को जारी नहीं किया गया है जिसके वित्तीय समझौता भी शामिल है लेकिन कुछ दिनों में इसकी जानकारी अदालत को दी जाएगी।’’

बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 मार्च 2018 को दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टूटती हुई पिच पर पैरों के निशान के कारण उबड़-खाबड़ सतह पर गेंदबाजी करने के कारण उनकी दायीं पिंडली में दर्द है।

अगले कुछ गेंदबाजी सत्र में हालत और खराब हो गई और तीसरे टेस्ट के दौरान उनके दायें पैर में फ्रेक्चर हो गया। स्टार्क ने पिछले साल अप्रैल में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ अदालत की शरण ली थी। बीमाकर्ता ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट में चोट के समय को गलत बताया था। स्टार्क और बीमाकर्ता दोनों ने अदालत में अपने दावों के पक्ष में साक्ष्य मुहैया कराए थे।

Open in app