Australia Women vs India Women, 2nd ODI: ब्रिसबेन में रनों की बारिश, जॉर्जिया वोल और एलिसे पैरी ने टीम इंडिया बॉलर को तोड़े...

Australia Women vs India Women, 2nd ODI: पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद फोबे लिचफील्ड (60) और वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2024 10:26 AM2024-12-08T10:26:41+5:302024-12-08T10:27:29+5:30

Australia Women vs India Women, 2nd ODI live AUSW 371-8 INDW 51-2 Rain of runs in Brisbane Georgia Woll 101 runs and Ellyse Perry 105 runs broke India bowlers | Australia Women vs India Women, 2nd ODI: ब्रिसबेन में रनों की बारिश, जॉर्जिया वोल और एलिसे पैरी ने टीम इंडिया बॉलर को तोड़े...

file photo

googleNewsNext
Highlights दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की।वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये।

Australia Women vs India Women, 2nd ODI: जॉर्जिया वोल (101) और एलिसे पैरी (105) के शानदार शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 371 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद फोबे लिचफील्ड (60) और वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी। वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की।

 

वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया। भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये।

मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली। भारत शुरुआती वनडे पांच विकेट से हार गया था।

Open in app