बॉल टैम्परिंग: स्मिथ एंड कंपनी की 'बेईमानी' को क्लार्क ने बताया 'बुरा सपना', वॉर्न ने भी की आलोचना

इंग्लैंड के माइकल वॉन ने कहा कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और कोच हमेशा धोखेबाज के रूप में याद रखे जायेंगे।

By भाषा | Updated: March 25, 2018 19:39 IST2018-03-25T19:39:33+5:302018-03-25T19:39:33+5:30

australia vs south africa ball tampering row michael clarke and shane warne criticised the incident | बॉल टैम्परिंग: स्मिथ एंड कंपनी की 'बेईमानी' को क्लार्क ने बताया 'बुरा सपना', वॉर्न ने भी की आलोचना

माइकल क्लार्क

केपटाउन, 25 मार्च: पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि गेंद छेड़छाड़ प्रकरण ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये 'बुरा सपना' है और पूर्व क्रिकेटरों ने इसमें लिप्त खिलाड़ियों की निंदा की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान क्लार्क ने ट्वीट किया, 'यह क्या है.... क्या मैं अभी सोकर उठा हूं। कृपया मुझे बताईये कि यह बुरा सपना है।'

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिेकेटर शेन वॉर्न ने कहा कि जिसने भी बैनक्रॉफ्ट को धोखाधड़ी करने को कहा, उसकी पहचान की जानी चाहिए। पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न ने कहा, 'मुझे कैमरन बैनक्रॉफ्ट के लिये सहानुभूति है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उसने यह खुद किया होगा और यह अपनी जेब मे डाला होगा।'

उन्होंने कहा, 'किसने उसे ऐसा करने के लिये कहा? यह ढूंढना अहम है। मुझे लगता है कि हमें इसकी तह तक जाना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ और ऐसी क्या वजह थी।'
 
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह धोखााधड़ी करने की पूर्व नियोजित योजना थी।' 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और कोच हमेशा धोखेबाज के रूप में याद रखे जायेंगे। वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'स्टीव स्मिथ, उनकी टीम और सारे प्रबंधन को स्वीकार करना होगा कि उनके करियर को जो कुछ भी हो, उन्हें खेल में धोखाधड़ी करने की कोशिश के लिये याद रखा जायेगा।' 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को इस बात का यकीन नहीं था कि कोच डेरेन लीमैन को इस घटना की जानकारी नहीं थी।

दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी पीटरसन की बात से सहमत थे, उन्होंने कहा, 'पेशेवर खेल में बिना कप्तान और कोच की सहमति के कुछ नहीं होता। आगे का समय काफी कठिन है।'

Open in app