AUS vs NZ: किवी गेंदबाज वैगनर ने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ का लगातार चौथी पारी में किया शिकार

Neil Wagner: किवी गेंदबाज नील वैगनर ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट, रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 01:29 PM2019-12-28T13:29:15+5:302019-12-28T13:29:15+5:30

Australia vs New Zealand: Neil Wagner becomes second-fastest New Zealander to take 200 Test wickets | AUS vs NZ: किवी गेंदबाज वैगनर ने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ का लगातार चौथी पारी में किया शिकार

नील वैगनर बने 200 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंज के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsकिवी तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 46वें टेस्ट में पूरे किए अपने 200 टेस्ट विकेटवैगनर रिचर्ड हैडली के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने दूसरे सबसे तेज किवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के नील वैगनर का अपनी तेज गेंदबाजी से कमाल मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गिरे 4 में से दो विकेट झटक लिए, जिसमें एक बार भी से स्टीव स्मिथ का कीमती विकेट भी शामिल था। 

स्मिथ को आउट कर नील वैगनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए, वह रिचर्ड हैडली के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

वैगनर बने 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज किवी गेंदबाज

वैगनर ने अपने 200 टेस्ट विकेट 46वें टेस्ट (84वीं पारी) में पूरे किए, न्यूजीलैंड के लिए उनसे कम मैचों में ये उपलब्धि केवल रिचर्ड हैडली (44 टेस्ट की 81 पारी) ने हासिल की थी। वर्तमान किवी गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट (52 टेस्ट) और टिम साउदी (56 टेस्ट) भी इस मामले में वैगनर से पीछे रहे हैं। 

साथ ही वैगनर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए। वैगनर के 46 के मुकाबले जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। 

वैगनर ने लगातार चौथी पारी में किया स्टीव स्मिथ को आउट

वहीं वैगनर ने इस टेस्ट सीरीज में लगातार चौथी बार स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इस टेस्ट की पहली पारी में 85 रन बनाकर स्मिथ वैगनर का शिकार बने थे, जबकि तीसरे दिन तो उन्होंने स्मिथ को 7 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया। 

इससे पहले पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में भी स्मिथ को वैनगर ने ही आउट किया था। आलम ये है कि स्मिथ अब पिछली जिन पांच पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए हैं, उनमें से हर बार वह वैगनर का ही शिकार बने हैं।

वहीं मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा कस दिया। अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को महज 148 रन पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 137/4 का स्कोर बनाते हुए न्यूजीलैंड पर 456 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

Open in app