IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, नाराज फैंस कर रहे न्याय की मांग

भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही क्रिकेट फैंस सूर्य कुमार यादव के टीम में नहीं होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस की मानें तो शुभमन गिल से बेहतर प्रदर्शन सूर्य कुमार का आईपीएल में रहा है फिर भी उन्हें अब तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

By अमित कुमार | Published: October 27, 2020 1:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देफैंस सोशल मीडिया पर लगातार बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।2018 से लेकर 2020 आईपीएल तक कुल मिलाकर सूर्यकुमार ने 1219 रन अबतक बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है। बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस हैरान हैं। सूर्य कुमार यादव पिछले कुछ सालों से लगातार मुंबई के लिए जमकर रन बना रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अब भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। बीसीसीआई के इस दोहरे रवेए से फैंस में गुस्सा है और वह सोशल मीडिया पर लगातार बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

आईपीएल में बेहतरीन औऱ घेरलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेस करने वाले सूर्य कुमार यादव आईपीएल में अच्छी लय में हैं। आईपीएल 2020 में 11 मैच खेलकर अबतक यादव ने 283 रन बनाए हैं हैं वहीं 2019 के आईपीएल में उनके बल्ले से 424 रन निकले थे। 2018 से लेकर 2020 आईपीएल तक कुल मिलाकर सूर्यकुमार ने 1219 रन अबतक बनाए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। 

टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीममुंबई इंडियंसIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या