आस्ट्रेलिया ने लगातार 24वीं जीत से क्लीन स्वीप किया

By भाषा | Published: April 10, 2021 3:52 PM

Open in App

माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), नौ अप्रैल आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 21 से हराकर इस प्रारूप में लगातार 24वीं जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

बारिश के कारण यह मैच 25-25 ओवरों का कर दिया गया। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर सात विकेट पर 149 रन बनाये। उसकी तरफ से एलिसा हीली ने 46 और बेथ मूनी ने 28 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से लीग कास्पेरेक ने तीन और ली ताहुहु ने दो विकेट लिये।

न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 128 रन ही बना पायी। उसने लगातार विकेट गंवाये। उसकी तरफ से सर्वाधिक स्कोर नौवें नंबर की बल्लेबाज तुहुहु (21) ने बनाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट और जार्जिया वारेहाम ने दो-दो विकेट लिये।

आस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 24वीं जीत है जो महिला और पुरुष दोनों में रिकार्ड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या