एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल से किया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में करियर को विराम

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने टी20 टीम के कप्तान के तौर पर अपने संन्यास की घोषणा की है। 2021 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2023 07:46 AM2023-02-07T07:46:54+5:302023-02-07T08:08:03+5:30

Australia captain Aaron Finch announces retirement of T20i | एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल से किया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में करियर को विराम

एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल से किया संन्यास का ऐलान (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरॉन फिंच का इंटरनेशनल टी20 से संन्यास का ऐलान।फिंच ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 मैच खेले, 76 में रहे कप्तान।फिंच अभी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल के उनके करियर पर भी अब विराम लग गया है। फिंच ने पिछले ही साल सितंबर में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी।

फिंच ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पत्रकारों से कहा, 'यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को उस टूर्नामेंट के लिए योजना बनाने और बनने का समय दूं।'

फिंच ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 मैच खेले, जिसमें से 76 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी की। वह टी20 इंटरनेशनल में अभी ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 34.28 की औसत और 142.5 के स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए है। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर

फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी। इंटरनेशनल टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई ये सबसे बड़ी पारी है। यही नहीं, फिंच के नाम 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में खेली गई 156 रनों की भी पारी है जो इस फॉर्मेट की बड़ी पारियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप

फिंच के कार्यकाल के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता। फिंच 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे थे। उन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी20 मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। इसी वर्ल्ड कप में टीम का आखिरी ग्रुप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था लेकिन फिंच चोट के कारण इसमें नहीं खेल सके थे।

Open in app