INDA W vs AUSA W: भारत के हाथ से निकली वनडे सीरीज, तीसरे मुकाबले में मिली 3 विकेट से हार

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मोली स्ट्रानो ने तीन जबकि अन्नाबेल सदरलैंड और कप्तान टालिया मैकग्रा ने दो-दो विकेट लिये।

By भाषा | Published: December 16, 2019 05:21 PM2019-12-16T17:21:28+5:302019-12-16T17:21:28+5:30

Australia ‘A’ Women beat India ‘A’ Women in third unofficial ODI to win series | INDA W vs AUSA W: भारत के हाथ से निकली वनडे सीरीज, तीसरे मुकाबले में मिली 3 विकेट से हार

INDA W vs AUSA W: भारत के हाथ से निकली वनडे सीरीज, तीसरे मुकाबले में मिली 3 विकेट से हार

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने सोमवार को भारत ए को तीसरे और अंतिम मैच में तीन विकेट से हराकर तीन अनधिकृत एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 35 रन पर गंवा दिये लेकिन कप्तान वेदा कृष्णमूर्ति के 35 और निचले क्रम में अरूधंति रेड्डी के 45 रन की बदौलत उसने नौ विकेट पर 176 रन बनाये। मनाली दक्षिणी ने 23 और डी हेमलता ने 20 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मोली स्ट्रानो ने तीन जबकि अन्नाबेल सदरलैंड और कप्तान टालिया मैकग्रा ने दो-दो विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया ए ने 39.3 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाकर 63 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से एरिन बर्न्स ने नाबाद 53 और सलामी बल्लेबाज जार्जिया रेडीमेन ने 41 रन बनाये। भारत के लिये हेमलता ने तीन और डीपी कंवर ने दो विकेट लिये। दोनों टीमों के बीच अब 19 दिसंबर से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

Open in app