AUS vs SA, CWC 2023: डेविड मिलर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एकदिवसीय विश्व कप मैच में शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए। पिछला सर्वश्रेष्ठ ऑकलैंड में 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की 82 रनों की पारी थी।
दक्षिण अफ्रीका के 12 ओवर के अंदर चार विकेट पर 24 रन पर सिमट जाने के बाद मिलर छठे नंबर पर उतरे। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन के साथ 95 रन की साझेदारी करके स्थिति को संभाला, इससे पहले ट्रैविस हेड ने इतनी ही गेंदों में दो विकेट लेकर प्रोटियाज़ को और झटका दिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सातवें विकेट के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी के साथ 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की, जो पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने के बाद समाप्त हुई। मिलर ने 48वें ओवर में कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उसी ओवर में डीप स्क्वायर-लेग पर हेड द्वारा कैच आउट हो गए। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। वहीं क्लासेन 48 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मिलर की शतकीय पारी की बदौलत 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि कप्तान पेट कमिंस ने 3 विकेट झटके। वहीं जोश हेजलवुड और ट्रेविस हैड के नाम 2-2 सफलताएं रहीं।