23 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, दुनियाभर से सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

स्टीव स्मिथ ने 23 रन बनाते ही इतिहास रच दिया और दुनियाभर के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: November 30, 2019 11:02 AM2019-11-30T11:02:40+5:302019-11-30T11:02:40+5:30

Aus vs Pak: Steve Smith score quickest 7000 runs in Test Cricket | 23 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, दुनियाभर से सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं।

googleNewsNext
Highlightsस्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए।स्टीव स्मिथ ने 70 मैचों की 126वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरा किया।

पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 23 रन बनाते ही इतिहास रच दिया और दुनियाभर के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए, जो कि किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज 7000 रन है।

स्टीव स्मिथ ने 70 मैचों की 126वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वाली हेमंड ने साल 1946 में 80 मैचों की 131 पारियों में यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग ने 79 मैचों की 134 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन

खिलाड़ीमैचइनिंग
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)70126
वाली हेमंड (इंग्लैंड)80131
वीरेंद्र सहवाग (भारत)79134
सचिन तेंदुलकर (भारत)85136
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)79138

मजबूत स्थिति में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर के दोहरा शतक और मार्नस लाबुशाने की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 107 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 474 रन बना लिए थे और डेविड वॉर्नर 261 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

Open in app